प्राचीन हिन्दू मंदिर - Ancient Hindu Temple
श्री बाबा सिद्ध गोरिया जी मंदिर एक बहुत ही प्राचीन मंदिर माना जाता है। यह एक हिन्दु मंदिर है। और यह मंदिर कई वर्षो से केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के जिला कठुआ में तहसील हीरानगर के पहाड़ों पर स्थित है। जिसका निर्माण बहुत वर्षों पहले हुआ था। यहां बाबा सिद्ध गोरिया जी की पूजा होती है। प्रमाणों के आधार पर इसे तहसील हीरानगर का सबसे प्राचीन मंदिर माना जाता है। तहसील हीरानगर और आसपास के गांवों के लोग यहां पर आकर अपने पशुओं की दयाली (दूध, दही और घी) चढ़ाते हैं। और मन्नतें मांगते हैं। सच्चे मन से मांगी मन्नते अवश्य पूरी होती हैं।
Shri Baba Sidh Goriya Ji Temple is considered to be a very ancient temple. It is a Hindu temple. And this temple has been situated on the mountains of Tehsil Hiranagar in District Kathua of Union Territory of Jammu and Kashmir for many years. Which was built many years ago. Here Baba Sidh Goriya ji is worshiped. Based on the evidence, it is considered to be the oldest temple of Tehsil Hiranagar. People from Tehsil Hiranagar and nearby villages come here to offer Dayali (Milk, Curd and Ghee) to their animals. And ask for vows Mannta demanded with true mind is definitely fulfilled.
सभी महंत जी - All Mahant Ji
वार्षिक समारोह - Annual Function
प्रतिवर्ष यहां पर भागवत कथा का आयोजन किया जाता है। जो कि सात से आठ दिन चलता है। और हर दिन लंगर प्रसाद भी बांटा जाता है।
The Bhagwat Katha is organized here every year. Which lasts for seven to eight days. And langar offerings are also distributed every day.
यहां पर दिवाली, होली, गुरु पूर्णिमा और अन्य हिन्दू उत्सव पर सत्संग, कीर्तन आदि किया जाता है। गुरु भक्तों द्वारा गुरु पूर्णिमा पर विशाल उत्सव किया जाता है।
Satsang, Kirtan etc. are performed here on Diwali, Holi, Guru Poornima and other Hindu festivals.
A huge celebration is performed by Guru devotees on Guru Purnima.
प्रत्येक रविवार और मंगलवार को लंगर प्रसाद भी वितरित किया जाता है।
Every Sunday and Tuesday Langar Prasad is also distributed.
मंदिर में प्रतिदिन दो बार प्रार्थना होती है। सुबह 4 से 6 बजे और शाम 6 बजे से 8 बजे।
The temple has prayers twice daily. 4 to 6 am and 6 pm to 8 pm.
बाबा सिद्ध गोरिया जी मंदिर अब जेके (यूटी) के तहसील हीरानगर में एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है। यह ईश्वर के उपहार के साथ प्राकृतिक हरे वातावरण से आच्छादित है।
बहुत सारे पेड़ और ऊँची पहाड़ियाँ अद्भुत वातावरण बनाती हैं।
Baba Sidh Goriya Ji Mandir now a famous tourist place in tehsil hiranagar of JK(UT). It's covered with god gifted natural green environment.
A lot of trees and high hills make wonderful environment.
मूर्ति, स्थान और समारोह की तस्वीरें - Statue, Place And Function Photos
Dayalachak To Ramkot Road Hiranagar, kathua, Jammu Division, JK(UT) 184144, India